नाबालिग के साथ  गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार

हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक युवक ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका को प्यार का वास्ता देकर जंगल में बुलाया और दोस्तों सहित गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक किशोरी (14) का युवक से दोस्ती थी। गुरुवार रात प्रेमी ने किशोरी को जट्टपुरा के जंगल में अकेले मिलने के लिए बुलाया था। किशोरी युवक की बातों पर विश्वास करके जंगल में मिलने चली ग्रई।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामले की सूचना मिलते ही परिजनों ने थाने में तहरीर दी। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दो नाबालिग व मोदीनगर के ग्राम अतरौली निवासी गोलू को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

Exit mobile version