नगर निकाय चुनाव में आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने की सूचना जारी

हापुड़।रविवार को चुनाव आयोग ने जैसे ही नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए। वहीं सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने शहर के 41 वार्डों पर सभासद पद और नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आवेदन देने के लिए सूचना जारी की हैं। अभिषेक गोयल ने सूचना के माध्यम से कहा है कि नगर निकाय के चुनाव में जो लोग चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं वे अपना आवेदन पत्र रेवती कुंज स्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं तथा जिन लोगों ने आवेदन पत्र लिए हुए हैं वे अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द भरकर जमा कर दें।

Exit mobile version