धूमधाम के साथ मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, सुबह से ही डीजे और ढोल-नंगाड़ों की आवाज से गूंंजा शहर
जगह-जगह निकाली गई शोभायात्रा, बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
। डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही डीजे और ढोल-नंगाड़ों की आवाज से पूरा शहर गूंजायमान हो गया। जगह-जगह पर निकाली गई शोभायात्रा के कारण जाम की स्थिति बन गई थी। लोगों ने मेरठ तिराहा पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यापर्ण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। रविवार को बाबा साहेब की जयंती पर सुबह से ही लोग हाथों में झंडे, बाबा साहेब का चित्र और पुष्प माला लेकर सड़कों पर निकल गए। जगह-जगह पर डीजे और बैंड-बाजे के साथ-साथ ढोल नगाड़े बजते हुए चल रहे थे। जिसमें शामिल लोग बाबा साहेब की जय और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह नीले रंग का कलर उड़ाते हुए लोग चले जा रहे थे। शहर में लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाले जाने के कारण शहर के तहसील चौपला, मेरठ तिराहा पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों ने मेरठ तिराहा पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही लोगों को संदेश दिया कि बाबा साहेब ने लोगों को शिक्षित बनने पर जोर दिया था।