fbpx
DheerkheraHapurIndustrial Area | इंडस्ट्रियल एरियाNewsUttar Pradesh

धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में लगेंगी 40 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइटें

एचपीडीए लगाएगा दो हाईमास्क और 60 स्ट्रीट लाइट

हापुड़। मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र अब रात में रोशन होगा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्र में 40 लाख रुपये की लागत से लाइटें लगवाएगा। इनमें दो बड़ी हाईमास्क लाइट भी शामिल हैं।

धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में छोटी-बड़ी करीब ढाई सौ औद्योगिक इकाइयां हैं। यहां करोड़ों रुपये का कारोबार होगा। लेकिन रात के समय लाइटें न होने के कारण अंधेरा छाया रहता है। धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र वैसे तो मेरठ जिले की सीमा में आता है, लेकिन राजस्व की दृष्टि से यहां के उद्यमी हापुड़ जिले पर निर्भर हैं। प्राधिकरण क्षेत्र यहां तक फैला है। इस क्षेत्र में लाइटें न होने के कारण उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

रात में अक्सर लूट और चोरी की घटनाएं भी होती रहती थीं। ऐसे में उद्यमियों की प्राधिकरण के अधिकारियों से लाइटें लगवाने की मांग चली आ रही थी। उद्यमियों की मांग को देखते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की ओर से इन लाइटों को लगवाने का खर्च वहन किया जायेगा। इनमें दो हाईमास्क लाइटें और 60 अन्य लाइटें शामिल हैं।

Show More

4 Comments

  1. Pingback: 코인선물
  2. Pingback: buy cocaine

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page