धान व्यापारी का चेक चोरी कर 21.15 लाख रुपये का दिखाया फर्जी बकाया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

धान व्यापारी का चेक चोरी कर 21.15 लाख रुपये का दिखाया फर्जी बकाया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्काबाग निवासी राजेंद्र कुमार का कुछ लोगों ने चेक चोरी कर लिया। इसके बाद 21.15 लाख रुपये भरकर चेक को बैंक से बाउंस कराकर व्यापारी के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कर दिया। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक नामजद व मंडी समिति के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में मैसर्स श्री दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आदत की दुकान है। मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी सरवचन की भी नवीन मंडी में मैसर्स राज ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। उनका सरवचन सिंह के साथ कभी भी कोई लेनदेन नहीं हुआ है। आरोपी व्यापार को खत्म करने व अवैध वसूली का भय दिखाकर घर से उनका हस्ताक्षर युक्त एक चेक चोरी कर ले गया। छह मार्च 2018 को चेक में 21.15 लाख रुपये व 24 मार्च 2018 तारीख डालते हुए आरोपी ने अपने बैंक खाते में चेक लगाकर बाउंस करा दिया था। आरोपी ने विभिन्न तिथियों में अपनी मैसर्स राज ट्रेडिंग कंपनी के फर्जी 21.15 लाख रुपये के बिल उनपर दर्शाए थे। इसके बाद आरोपी ने मंडी समिति के कर्मचारियों से साज कर इन फर्जी बिलों को असली दर्शाकर उनके खिलाफ न्यायालय में एक वाद दायर भी किया था। जिसमें उन्होंने अपनी जमानत करवानी पड़ी थी। कुछ दिनों बाद सूचना के अधिकार के तहत उन्होंने मंडी निरीक्षक से सूचना मांगी थी। 14 नवंबर 2024 को मिली सूचना में मंडी निरीक्षक ने 21 से 23 मार्च 2018 में मंडी समिति में धान की कोई प्रवेश पर्ची जारी नहीं की गई और न ही मैसर्स दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी को धान के संबंध में गेटपास ही जारी किए गए थे। जबकि 17 मई 2017 से 14 फरवरी 2018 तक ही मात्र किसानों का धान मंडी में आया था। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सरवचन सिंह व मंडी समिति के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।