दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत,चार घायल
हापुड़। जनपद में दो विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ फ्लाईओवर पर ओवरटेक के चक्कर में एक स्कूली वैन वह बाईक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाईकसवार दो लोग गंभीर घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उधर पिलखुवा के गांव परतापुर शामली मार्ग पर रविवार देर रात एक इको कार असंतुलित होकर पलट गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मृतकों की पहचान पवन (27) गांव शामली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद और टीटू (25) गांव सिखेड़ा थाना पिलखुवा के रूप में हुई। जबकि घायलों में दुष्यंत, जितेंद्र, हेमंत और गोविंदा गांव शामली के रहने वाले है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
6 Comments