fbpx
News

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, एएसपी, कोतवाल को किया सम्मानित

हापुड़।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा यहां दोयमी निकट फार्म हाउस में होली मिलन समारोह मनाया गया।
जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ,महामंत्री राजेश शर्मा अरविंद शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा ने कहा होली हर्ष एवं उल्लास का पर्व है। होली पर्व हमें द्वेष और वैमनस्यता को दूर कर प्रीत के बंधन में बांधने का संदेश देता है।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
कवि सम्मेलन का मंच संचालन राष्ट्रीय कवि डा अनिल बाजपेई ने किया।
मेरठ से आए कवि सुदेश दिव्य ने मां शारदे की वंदना करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।
प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा,”प्रेम प्रीत अरु प्यार की,देखो आप नजीर! रंग यही सिखला रहे,गुलाल और अबीर,!!
हास्य कवि लक्ष्मण यति ने पढ़ा,बिल्ली हमें सीखा रही,हिंसा करना पाप है,थोड़ी देर में पता लगा,वह चूहा ही साफ है।
पिलखुवा से पधारी क्षमा पंडित ने पढ़ा,मीठे मीठे खारे खारे तीज त्यौहार सारे
देश की सेवा में सरहद पे मनाते हैं
त्याग देते सुख सारे देश के जवान प्यारे
दुश्मनों के खून से होली खेल जाते हैं
समारोह में शुक्रताल से पधारे कृष्ण मोहन ने गीत पढ़कर समां बांध दिया।
अध्यक्ष सुधीर शर्मा ,सचिव पंकज शर्मा एवं सतीश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे ब्रह्म समाज के हर योगदान के लिए पूर्ण रूप से तत्पर हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि ए एस पी श्री मुकेश मिश्रा ने सभी को होली पर्व की बधाई देते हुए होली पर्व को प्रेम और प्यार का पर्व बताया।
इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा,विकास शर्मा,शिव कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page