दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई
मेरठ-गढ़ मार्ग पर मुरलीपुर भाठे के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
मुंडाली थाना क्षेत्र के मौखास थाना अंतर्गत मेरठ-गढ़ मार्ग पर मुरलीपुर भाठे के पास सोमवार की दोपहर दो बाइक आपस में टकरा गयी. जिसमें बाइक सवार जुम्मा निवासी गढ़मुक्तेश्वर पुत्र अब्दुल करीम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी भेज दिया है. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जबकि दूसरी बाइक सवार सचिन, गौरव निवासी मौखास गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7 Comments