News
दो अन्तराज्जीय चोर गिरफ्तार, तीन बाईक बरामद
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दिल्ली, गाजियाबाद व बिजनौर से चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की।
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोरों मोसिन व नाजिम पुत्र भूरे निवासी ग्राम स्तूपुरा थाना सिम्भावली को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दिल्ली, गाजियाबाद व बिजनौर से चोरी की गई 03 मोटरसाइकिल व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है।
सीऔ सिटी वैभव पांड़े ने बताया का
गिरफ्तार चोर शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो दिल्ली व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करते थे तथा फर्जी नम्बर लगाकर बेचते थे।
8 Comments