देश की आजादी बहुत बलिदानों के बाद मिली हैं-दीपक भूकर,बीएसएफ के जवानों की साईकिल रैली को हरि झंड़ी दिखाकर किया जनपद से रवाना


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
एसपी दीपक भूकर ने कहा कि हमें देश की आजादी बहुत बलिदानों के बाद मिली हैं।लाखों शहीदों ने आजादी के लिए शहादत दी। जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए।मेरठ रोड़ स्थित राघव रीजेंसी में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में "आजादी के अमृत महोत्सव"(BSF) साइकिल रैली के आयोजन समारोह को एसपी सम्बोधित कर रहें थे।

एसपी दीपक भूकर ने बीएसएफ की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौकें पर एएसपी सर्वेश मिश्रा ,सीओ सिटी वैभव पांडे आदि मौजूद थे।

Exit mobile version