देवली गोलीकांड के 25-25 हजार के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगनें से घायल, गिरफ्तार

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में 6 दिन पूर्व हुए देवली गोलीकांड में शुक्रवार देर रात एक मुठभेड़ में फरार चल रहे दो आरोपियों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। घटना से जुड़े चारों आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा कर दिया।जानकारी के अनुसार

सिंभावली के गांव देवली निवासी वीरेंद्र भाटी अपने चचेरे भाई सुजीत भाटी अपने खेत की तरफ रविवार मॉर्निंग वॉक करते हुए नानपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे,तभी तभी बाईकसवार बदमाशों ने वीरेंद्र व सुजीत के पास आकर रूकें और उन पर ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे तीनों घायल हो गए थे। घायल सिराजुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि
भाई की मौत के बाद से पूनम ने बदला लेनें के लिए पूनम ने बुआ के बेटे जिला मेरठ के गांव मीवा के रहने वाले हिमांशु उर्फ राका को शामिल किया था। हिमांशु और मिथुन बाइक पर सवार होकर देवली पहुंचे थे। जहां दोनों ने सुजीत भाटी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर तीनों को घायल कर दिया था।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात देवली मार्ग पर बाईकसवार दो बदमाशों व 25-25 हजार के ईनामी शाका उर्फ हिमांशु व मयंक उर्फ मिथुन मुठभेड़ में गोली लगनें से वे घायल हो गए। जिनके कब्जें से तंमचा व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद हुई है।

Exit mobile version