पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति पर लगाया पांच लाख रुपए हड़पने का आरोप , पुलिस जांच में जुटी

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति पर लगाया पांच लाख रुपए हड़पने का आरोप , पुलिस जांच में जुटी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति व भाजपा नेता पर पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी है। जबकि भाजपा नेता ने भी शिकायतकर्ता पर जमीन दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
पीड़ित संजीव यादव ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी सिंभावली के गांव नयाबांस निवासी भाजपा नेता सतपाल यादव से है। सतपाल यादव ने उससे करीब छह माह पूर्व पांच लाख रुपये उधार लिए थे। अब आरोपी उसके रुपये देने से मना कर रहा है। संजीव यादव का आरोप लगाया है भाजपा नेता ने रुपये मांगने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
वहीं सतपाल यादव का कहना है कि करीब नौ साल पहले शिकायतकर्ता संजीव यादव ने उन्हें जमीन दिलाने के लिए नौ लाख रुपये लिए थे। उस समय से वह अपने रुपये मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका पैसा नहीं लौटाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।