दूसरे समुदाय के युवक पर युवती से रेप का आरोप , एफआईआर दर्ज

दूसरे समुदाय के युवक पर युवती से रेप का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे समुदाय के युवक पर बहन से रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिम्भावली निवासी युवक ने बताया कि उसकी 14 साल की बहन परिजनों के साथ गांव की ही दुकान पर सामान लेने गई थी।
परिजन और दूसरे बच्चे घर आ गए, लेकिन उसकी बहन नहीं लौटी। जिसके बाद उसने बहन को आसपास तलाश किया। तो पता चला कि गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक उसे अपने साथ ले गया है। तलाश करने के दौरान नए बन रहे मकान से कुछ आवाज सुनाई दी। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तो आरोपी युवक मकान के पिछले हिस्से से निकलकर खेतों में घुसकर भाग निकला।
उसकी बहन मकान में मिली, तो उन्हें देख कर बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश में आने पर उसने बताया कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।