हापुड़।डीएम के निर्देशन में कार्य करते हुए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम ने जनपद में दूध व सरसों के तेल के नमूनें भरें। विभाग की टीम द्वारा आदर्श ट्रेडर्स हापुड़ के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का नमूना ,अमित बुलंदशहर रोड से दूध का नमूना ,लख्मीचंद के प्रतिष्ठान स्वर्ग आश्रम रोड से दूध का नमूना , मुकमिमल की डेयरी बुलंदशहर रोड से दूध का नमूना एवं टीकम के प्रतिष्ठान पिलखुवा से दूध के नमूने संग्रहित किये गये। खाघ अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त सभी नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।