News
दिल्ली किसान आंदोलन में हापुड़ के किसानों ने भेजा कुंटलों दूध
हापुड़(अमित मुन्ना )।
दिल्ली में कृषि कानून के विरोध महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में
हापुड़ के किसानों ने चार कुंटल दूध दिल्ली रवाना किया।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव कुशल पाल आर्य व प्रदेश सचिव रामपाल सिंह के नेतृत्व में गांव जरोठी से 4 कुंटल दूध लेकर दर्जनों किसान गाजीपुर बॉर्डर के लिए हुआ रवाना है। दिल्ली जानें वालों में नरेश पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, अमरिंदर सिंह , गुड्डू मटर वाले, दीपक शर्मा , राकेश शर्मा, ज्ञानेंद्र, रविंदर, सुभाष शर्मा ,आदित्य सिंह ,पवन वीर, राजेंद्र ,सुरेंद्र भगतराम आदि शामिल हैं।
6 Comments