दिनदहाड़े बाईकसवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटें 35 हजार रुपयें

हापुड़(अमित मुन्ना/ताराचंद)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बाईकसवार बदमाशों ने रूपयों का कलेक्शन करके वापस लौट रहें एक एजेंट से तंमचें के बल पर दिनदहाड़े 35 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार दोपहर स्याना निवासी एक प्राइवेट फाईनेंस कम्पनी का कलेक्शन एजेंट राजीव क्षेत्र से किस्त लेकर वापस लौट रहा था,तभी थाना बाबूगढ़ के मुबारिरपुर सलामतपुर गाँव के निकट बाईकसवार बदमाशों ने तंमचें के बल पर लूटपाट कर फरार हो गए। सूचना पर मौकें पर पहुंची पुलिस जांच कर रही हैं।

Exit mobile version