हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग पूरी न होने पर जेठ पर रेप व हत्या का प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मोहल्ले निवासी महिला ने बताया कि 12 दिसंबर 2017 को उसका निकाह जिला गाजियाबाद के कैलाभट्टा निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग कर महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि एक दिन जेठ ने उसके साथ रेप का प्रयास किया। शिकायत करने पर जेठ के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला से ही मारपीट कर दी।
14 दिसंबर 2022 की ससुराल पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हत्या का प्रयास किया। चार वर्षीय पुत्र को भी बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। इसके बाद पति ने तीन तलाक कह दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
8 Comments