दहेज में पांच लाख रुपए की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव देवली निवासी महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर जानलेवा हमला कर घर से निकालने और पति का दूसरा निकाह कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
देवली निवासी इकरा ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव सराय निवासी युवक से हुई थी। जिसमें उसके पिता करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति और ससुरालियों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया। जिसे पूरा न करा पाने पर पति अक्सर उसकी पिटाई करने लगा।
दो दिन पहले पति, देवर, ननदों ने एक बार फिर पांच लाख की मांग की, जिसे पूरा कराने से उसने साफ मना कर दिया। जिससे गुस्साए आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई कर जानलेवा हमला किया। आरोपियों के हमले से उसके दो दांत टूट गए और पसलियों, आंख में भी काफी चोट आई है।
पिटाई कर घायल हालत में आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया, वहीं बिना नकदी लाए वापस लौटने पर जान से मारने और पति का दूसर निकाह कराने की धमकी भी दी। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है, जिस कारण अब वह भाई के घर पर रह रही है।
सीओ पीयुष ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।