दहेज में कार व 5 लाख रुपए ना देने पर सुसरालियों ने किया हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी विवाहिता को दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया। एसपी के आदेश पर महिला थाना में पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मोहल्ला निवासी संगीता ने बताया कि उसकी शादी चार दिसंबर 2017 को प्रवीन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मोहल्ला भूड़वाला बुगरासी थाना नरसैना जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी।
शादी में मिले दान दहेज से उसका पति प्रवीन कुमार, ससुर अमर सिंह, सास मुनेश, जेठ रवि, जेठानी सोनाली व ननद प्रवेश नाखुश थे। इस पर आरोपी दहेज में कार व पांच लाख रुपये नकद की अतिरिक्त मांग व बच्चा न होने का ताना देकर उसका
उत्पीड़न करने लगे।
11 दिसंबर 2022 की रात लगभग नौ बजे आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मामले में पुलिस आरोपियों को थाने ले गई। इस दौरान यहां माफी मांगने पर आरोपियों को माफ कर दिया था।
आठ सितंबर को आरोपियों ने कमरे में बंद कर उसे जमकर पीटा। इतना ही नहीं हाथ पैर बांधकर आरोपियों ने गले में दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मारने का प्रयास किया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।