दहेज में कार न मिलने पर नहीं आई बारात, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दहेज में स्विफ्ट कार न मिलने पर दुल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचे, जिससे पीड़ित चाचा ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
ग्राम गोंदी निवासी निजारत ने बताया गया कि उसकी भतीजी निशा का रिश्ता मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गांव इनियतपुर राधना निवासी जान मौहम्मद उर्फ भूरे के साथ तय हुआ था। रिश्ते में जान मोहम्मद के परिवार वाले खालिद, बहन तबस्सुम, बहनोई तालिब को 71000 रुपये, लड़के को सोने की चेन व अंगूठी तथा सास को दो सोने की व 5 चांदी की चीज तथा अन्य को नगदी व कंबल भी दिए गए थे । निकाह की तारीख 14 फरवरी 2025 तय रखी गई।

पीड़ित ने बताया कि 11 फरवरी को उन्हें सामान लेकर युवती की ससुराल जाना था। इसी बीच आरोपियों ने कहा कि सामान लेकर मत आना, अगर शादी में स्विफ्ट गाड़ी देनी हो तो ही आना। इस बात को सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित समाज के लोगों को लेकर 13 फरवरी को राधना गए तो वहीं आरोपियों ने पीड़ित व उसके साथ गए लोगों के साथ गाली-गलौज कर दी। दोबारा यहां आए तो जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version