- पीड़ित ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया सदर कोतवाली में मुकदमा
- हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम चंडी रोड निवासी एक दलित युवक और उसके परिवार पर दो भाईयों ने हमला कर दिया। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने दोनों भाईयों को किराये पर फ्लोरमिल दिया था। इस फ्लोरमिल पर बिजली निगम का 32 लाख से अधिक का बकाया हो गया। जब पीड़ित ने बकाया जमा कराने के लिए कहा तो उन्होंने घर में घुसकर अभद्रता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों भाईयों के लिए खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला नवीकरीम चंडी रोड निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनके पिता रामौतार ने वर्ष 1987 में गढ़ रोड स्थित पटना मुरादपुर में एक प्लाट खरीदा था। इस प्लाट पर उनकी मां ममता के नाम से एक फ्लोरमिल लगवाया गया था। इस फ्लोरमिल के लिए उन्होंने बिजली निगम से एक कनेक्शन भी लिया था। इस फ्लोरमिल को वर्ष 2007 में पन्नापुरी निवासी मनोज कुमार और विजय को किराये पर दे दिया था। फ्लोरमिल को किराये पर देते वक्त तय हुआ था कि किरायेदार ही बिजली का बिल भरेंगे। शर्तों के अनुसार ही किरायेदार बिजली का बिल और किराया उन्हें देते रहे।