दंवाई लेने अस्पताल गई बुजुर्ग महिला की मौत, हत्या का आरोप

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोहल्ला निवासी अभिनव ने बताया कि उसकी मां रमेश देवी (58) सोमवार की दोपहर जिला अस्पताल से दवाई लेने गई थी। इसके बाद उसे केशवनगर चौकी से एक सिपाही का फोन आया कि उसकी मां की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। सूचना पर वह अपने परिजनों व मोहल्लेवासियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा है कि एक ई-रिक्शा चालक उसकी मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया था। उसकी मां के हाथों व सिर में गंभीर चोट लगी हुई हैं। आरोप है कि उसकी मां की हत्या की गई है।

सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद की मौत के कारण का पता चल पाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version