दंबगई:घर जा रही युवती से जुआरियों ने की छेड़छाड़ ,विरोध करनें पर जुआरियों ने घर में घुसकर युवती व परिजनों को मारपीट कर किया घायल
हापुड़,।
थाना हापुड देहात क्षेत्र के जरौठी रोड में जुआरियों द्वारा युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर चार युवकों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई। मारपीट में युवती और उसके परिजन घायल हो गए। अब पीड़ित परिवार ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात करीब करीब साढ़े दस बजे मोहल्ला संस्कार बिहार जरौठी रोड में चार युवक उनके घर के पास जुआ खेलते हैं। ये प्रतिदिन उनकी पोती सीनू के साथ छेड़छाड़ गाली गलौच करते हैं। जब इस सबका विरोध किया गया तो अमित सुशील, पुनित व रोताश ने हमारे घर में घुसकर लाठी डन्डों से हमला कर दिया। जिसमें वह और उनकी पोती घायल हो गए। मारपीट करने के बाद चारों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
13 Comments