त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर किए जा रहे हमलों को रोकने और दोषियों को सजा की कांग्रेसियों ने की मांग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकत्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर किए जा रहे हमलों को रोकने और दोषियों को सजा की कांग्रेसियों ने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों, मस्जिदों और मजारों पर राज्य की भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त आतंकी संगठनों द्वारा हमले किये जा रहे हैं। कई मस्जिदों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। राज्य की भाजपा सरकार और पुलिस का रवैया हिंसा को प्रय देने वाला रहा है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि सरकार दोषियों को सजा देकर पीड़ितों को मुआवजा दें तथा जलाई व तोड़ी गई मस्जिदों का पुनःनिर्माण व गलत संदेश सोशल मीडिया पर वायरल करनें वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। ज्ञापन देनें वालों में डॉ.खालिद मोहम्मद, फारूअहमद,एजाज,सलीम,लियाकत चौधरी आदि शामिल थे।