हापुड़(अमित मुन्ना)।
समाजसेवी में अग्रणी रहनें वाली पंजाबी सभा समिति ,हापुड़ ने कोरोना महामारी को देखते हुए मरीजों के लिए पांच ऑक्सीजन मशीनें खरीदकर समाज को समर्पित की।
समिति के सहसचिव कपिल मुंजाल ने बताया कि समिति ने जनपद में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मरीजों की सेवा के लिए पांच मशीनें खरीदकर समाज को समर्पित की हैं।
उन्होंने बताया कि मशीन केवल चार दिन के निःशुल्क मिलेगी , क्योंकि यह एक तरह से फर्स्ट ऐड का काम करेगी । मशीन उसी पेशेंट के लिए होगी। जिसका ऑक्सीजन लेवल बिना किसी सपोर्ट के +80 हो क्योंकि इससे नीचे लेवल पर मशीन कार्य नहीं करेगी।

Like this:
Like Loading...

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। नगर में कोरोना मरीजों की परेशानी व ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति ने एक ऑक्सीजन मशीन व जो कोरोना रोगी अपने घर मे क्वारन्टीन है। उनके लिए 5 दिन की दवाई का नि:शुल्क पैकेज समर्पित किया हैं। श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव…

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। कोरोना महामारी में जहां एक ओर कालाबाजारी व मरीजों का शोषण हो रहा हैं,वहीं हापुड़ के एक व्यापारी नेता ने आगे बढ़कर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 3 आक्सीजन मशीन समर्पित की। जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी व बारदाना व्यापारी राकेश अग्रवाल ने देश में फैली…

अस्पतालों में संसाधनों को लेकर चल रही मारामारी के बीच प्रयागराज में लोगों को ढूंढने से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नहीं मिल पा रही है। सभी बड़े शोरूम में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की किल्लत है। हालांकि कई बड़े शोरूम संचालक इसे ऑनलाइन मंगवाने का दावा जरूर कर रहे हैं। लेकिन, उसमें…
Follow Us
10 Comments