हापुड़। जनपद के धौलाना क्षेत्र में गाजियाबाद से घर लौट रहे एक पार्किंग ठेकेदार की तेज गति से चल रही कार तालाब में गिर गई । जिससे ठेकेदार सहित चार लोगों की डूबनें से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना के निकट तालाब में देर रात गाजियाबाद से वापस लौट रहे गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार व बुलंदशहर जनपद निवासी अरुण ,ग्राम समाना निवासी राहुल, हारुण, शौकीन की कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।जिसमें चारों लोग डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत कर पुलिस ने चारों के शवों को गोताखोरों की मदद से तालाब से निकलवाया। गाड़ी को भी तालाब से निकलवाया गया।