fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

एक अक्टूबर को फैक्ट्रियों में बंद हो जायेगें डीजल जनरेटर,पीएनजी गैस पाइपलाइन को लेकर उघमियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक

एक अक्टूबर को फैक्ट्रियों में बंद हो जायेगें डीजल जनरेटर,पीएनजी गैस पाइपलाइन को लेकर उघमियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक

हापुड़

आई आई ए सोसायटी भवन पर धीरखेड़ा हापुड चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता में आईजीएल (IGL) के अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में 1 अक्टूबर से NCR में सीएक्यूएम (CAQM) के द्वारा इंडस्ट्रीज़ में डीजल जनरेटरों पर लगने वाले प्रतिबंध और आईजीएल द्वारा इंडस्ट्रीयल एरिया में लगने वाली पीएनजी गैस पाइपलाइन, इसकी आवेदन प्रक्रिया और पीएनजी गैस के मुल्यों पर भी चर्चा की गई. आई आई ए के तत्वाधान में जल्द ही आई आई ए सोसायटी भवन धीरखेडा पर आईजीएल के अधिकारी एक कैंप लगाएंगे. जिसमें वह उद्यमियों को पीएनजी गैस लाइन के लिए आवेदन करवाने में मदद करेंगे, इसके साथ ही अनिवार्य ड्यूल फ्यूल किट और आरईसीडी लगाने वाली कम्पनियां भी आयेंगी।

बैठक में पवन शर्मा, अशोक छारिया, प्रशांत मित्तल, कपिल अरोड़ा, प्रतीक जैन, नीरज गुप्ता, लोकेश गोयल, गौरव गोयल आदि उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page