तीन से पांच मई तक रद्द रहेगी खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन

हापुड़: खुर्जा-

मेरठ रेलखंड के मध्य तीन से पांच मई तक आरआरटीएस एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसके कारण हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन दो दिन के लिए रद रहेगी। जबकि, एक ट्रेन का संचालन देरी से होगा।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि आरआरटीएस एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य को लेकर गाड़ी संख्या 04279-82 खुर्जा-मेरठ रेलखंड के बीच तीन से पांच भई तक के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिया गया है। इसके कारण मेरठ- खुर्जा पैसेंजर ट्रेन चार और पांच मई को रद रहेगी। साथ ही संगम एक्सप्रेस का संचालन 90 मिनट देरी से होगा।

Exit mobile version