तीन दोस्तों ने युवती को एक साल तक ब्लैकमेल कर 48 हजार हड़प लिए

इंदिरापुरम। थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान उसके दोस्तों ने फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल किया। दोस्तों ने भी एक साल में 48 हजार रुपए हड़प लिए। लड़की ने घर से पैसे चुराकर आरोपी को दे दिए। परिवार को मामले की जानकारी तब हुई जब घर से लगातार रुपये चोरी हो रहे थे। तीन नाबालिगों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मामला दर्ज किया गया है। इंदिरापुरम की एक कॉलोनी में 13 साल की बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है। लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था. इंस्टाग्राम के जरिए बेटी की बचपन की दोस्त से बातचीत शुरू हुई। दोस्त के जरिए दो अन्य दोस्त भी बेटी के संपर्क में आए तो तीनों के बीच बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि दोस्तों ने बेटी की फोटो एडिट कर किसी की आपत्तिजनक फोटो में जोड़ दी। उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसकी बेटी को ब्लैकमेल किया और धीरे-धीरे पैसे की मांग करने लगा। वहीं घर से 15 हजार रुपये चोरी हो जाने पर परिजनों ने जानकारी जुटाई और बेटी से सख्ती से पूछताछ की. बेटी ने बताया कि आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के एवज में उसके तीन दोस्त एक साल से उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. थोड़ा-थोड़ा करके वे अब तक 48 हजार रुपये ले चुके हैं। परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके दोस्तों के मोबाइल फोन में अभी भी उनकी बेटी की आपत्तिजनक तस्वीरें हैं. आरोप है कि घटना के बाद से किशोर धमकी दे रहे थे कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version