तहसीलदार पर जानलेवा हमला करनें वाला सलीम गिरफ्तार
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर ।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे अधिग्रहण जमीन पर शव दफनाने के मामलें में विरोध करते हुए कुछ लोगों ने गढ़ तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया ,जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एक हमलावर सलीम को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र के गांव पीरनगर मेंआरिफ की मृत्यु हो गई थी, लेकिन गांव में कब्रिस्तान की भूमि का अधिग्रहण गंगा एक्सप्रेसवे
निर्माण के लिए हो चुका है, साथ ही कुछ भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसके चलते मृतक के रिश्तेदार सलीम ने उन्हें सूचना देते हुए दफीने के लिए भूमि चिन्हित करने की मांग की।
तहसीलदार विवेक भदौरिया ने बताया कि उन्होंने लेखपाल आलोक यादव को मौके पर जांच के लिए भेजा। लेखपाल ने ग्राम प्रधान व टीम को साथ लेकर पैमाइश के बाद भूमि चिन्हित कर दी। जहां सुपुर्द ए खाक करने के लिए मृतक के परिजनों में सहमति बन गई। लेकिन सलीम ने असहमति जताते हुए पुलिस-प्रशासन व शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुएलोगों को भड़काना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर वह भी मौके पर गए और था ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। कि लेकिन सलीम ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, वहीं अन्य ग्रामीणों ने भी के अभद्रता करते हुए हमला करने का प्रयास किया। तहसीलदार ने सलीम को नामजद करते हुए उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी ।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
4 Comments