डॉक्टर अंबेडकर स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


हापुड़।

डॉक्टर अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल अंबेडकर नगर नई मंडी गढ़ रोड हापुर में में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम व स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार गौतम व श्रीमती रेखा के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह गौतम ने कहा कि खेल ही हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं हमें खेलों में भाग लेते रहना चाहिए ।

खेल में हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ रस्सी कूद, लंबी कूद, चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में जिग्नेश, सगुन, अभिषेक, ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्राइमरी वर्ग में कुणाल, दीपशिखा, शगुन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया रस्सी कूद में तनु, रिया ,व अंशु ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा लंबी कूद में अभिषेक, रमन, मुकुल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया चम्मच दौड़ में शैकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य चेतन प्रकाश आकाश कुमार ,प्रवीण कुमार ,मीनू, मंजू ,ज्योति, पूजा आदि अध्यापक अनुपस्थित रहे ।

Exit mobile version