हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से
डेढ़ सप्ताह से लापता व्यक्ति का शव शनिवार सुबह नालें में मिला है । परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कटिया जाफराबाद निवासी लाल बहादुर (48) पुत्र डालचंद 6 मार्च से अचानक घर से लापता हो गया था । जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी 7 तारीख में थानें में दर्ज कराई थी तभी से ही परिजन व्यक्ति को तलाश कर रहे थे । शनिवार को गांव के पास स्थाना बुलंदशहर रोड पर डालचंद का शव नाले में पडा मिला। मिले शव की जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो परिजनों के होश उड़ गए ।आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।