हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में
गांव खुडलिया के निकट डिवाइडर से टकराने पर कार पलट गई। हादसे में कार सवार की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी रामप्रसाद अपने बेटे अशोक के साथ दिल्ली से कार द्वारा गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया के निकट पहुंचे तो अशोक कार से नियंत्रण खो बैठा। संतुलन बिगड़ने से उनकी कार हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को पुलिस ने पहुंच कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राम प्रसाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे को गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।