डिग्री कॉलेज की शिक्षिका के पर्स से चोरी करने वाली चोरी गिरफ्तार,माल बरामद
हापुड़ ( यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर डिग्री कॉलेज से पढ़ाकर वापस ई-रिक्शा में सवार में होकर लौट रही महिला टीचर के पर्स से सोने की चेन और 5 हजार रुपये चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ के न्यू शिवपुरी मोहल्ले की रहने वाली शशि कौशिक ने बताया कि वह पिलखुवा के एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज से अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थी। तभी एक महिला उनके सामने आकर बैठ गई और अपने बच्चे को अचानक उनकी तरफ गिरा दिया।
इस दौरान उस महिला ने चालाकी से शशि के पर्स से 5 हजार रुपये, एक सोने और चांदी के मोतियों वाली चेन और अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए थे।
थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में महिला टीचर का पर्स चोरी करने वाली महिला थाना मसूरी डासना की आलिया उर्फ रुखसाना को गिरफ्तार कर माल बरामद कर जेल भेज दिया ।