डाक्टर अम्बेडकर के जन्मोत्सव पर लगाए गए होर्डिंग फाड़ने पर दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़। सिंभावली के गांव हाजीपुर में 14 अप्रैल को डॉ. बीआर आंबेडकर जन्मोत्सव पर लगाए गए होर्डिंग शरारती तत्वों ने फाड़ दिए। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी मुनेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने तहरीर दी है। जिनका कहना है कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया था। जिसमें विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग, पोस्टर और झंडे लगाए गए थे। 23 अप्रैल की रात गांव निवासी पंकज, मनीष, सौरभ ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर कई होर्डिंग क्षतिग्रस्त कर दिया और झंडे भी फाड़ दिए। इन होर्डिंग पर महापुरुषों की फोटो लगी हुई थी। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त होर्डिंग देखे, तो रोष उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाबुझा कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version