डग्गामार बसों के विरुद्ध एआरटीओ ने चलाया अभियान,25 डग्गामार बसों का किया चालान,आठ बसें सीज
हापुड़। सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग ने शनिवार को डग्गामार बसों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो दिन में 25 डग्गामार बसों का चालान किया और आठ बसें सीज की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे व यात्रीकर / मालकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय व रोडवेज के एआरएम संदीप नायक के नेतृत्व में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर 25 वसों का चालान व आठ बसों को थानों में सीज किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार ने कहा कि आगे भी अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जायेगा तथा अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरूद्ध धारा 86 की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।