News
डकैती ड़ालनें जा रहे 6 बदमाश गिरफ्तार,कार व हथियार बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने डकैती की योजना बनाकर डकैती ड़ालनें जा रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक कार, 02 अवैध तमंचा , 4 अवैध चाकू बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखाई दिए। पूछताछ के बाद पता चला कि वे क्षेत्र में डकैती ड़ालनें की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश
हापुड़ जनपद निवासी मौ० जाकिर , आकिब , शवाब , सुहैल , कासिम हैं जिनसें स्विफ्ट कार ,तंमचें, चाकू व अन्य सामान बरामद किया। बदमाशों पर अन्य थानों में भी मुकदमें दर्ज हैं।
11 Comments