डंपिंग ग्राउंड के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त, हाईकोर्ट से निर्णय आने का इंतजार
पिलखुवा। गाजियाबाद के अधिकारियों द्वारा कमिश्नर की ग्रामीणों से वार्ता के बाद विदेशी प्लांट लगाए जाने की सूचना का विरोध करने के लिए पिलखुवा के गांव गालंद में ग्रामीणों ने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें अल्टीमेटम जारी किया गया है कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आएगा तब तक गांव की जमीन में कोई प्लंाट नहीं बनाने दिया जायेगा।
गांव गालंद में कूड़ा डंप करने के लिए चिंहित किए गए डंपिंग ग्राउंड को लेकर लगातार विरोध जारी है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर कहा कि किसी से कोई वार्ता नहीं हुई है। डंपिंग ग्राउंड किसी कीमत पर बनने नहीं दिया जायेगा। जनकल्याण समिति के हरिओम व राजीव ने बताया कि आगामी 14 को हाईकोर्ट में सुनवाई है, उसके बावजूद नगर निगम पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। बैठक में डंपिंग ग्राउंड आंदोलन तेज करने के लिए भी रूपरेखा बनाई गई। मनोज तोमर एडवोकेट, शिशपाल सिंह एडवोकेट, शिवकुमार शर्मा, सूरज नंबरदार, राजकुमार, नवीन रहे।
5 Comments