हापुड़।
गढ़ डिपो की रोडवेज बस के परिचालक को जनपद अमरोहा में एक ठग से सोने की माला बताकर गिरवी रखकर पांच लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित परिचालक ने गजरौला थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
जनपद अमरोहा के नौगावां सादात निवासी बृजपाल सिंह परिवहन निगम में परिचालक के पद पर तैनात है। उनकी गढ़मुक्तेश्वर डिपो मेंतैनाती है। उनकी बस मेरठ से मुरादाबाद के बीच चलती है। 14 दिसंबर को बस मुरादाबाद ले जाते समय एक यात्री सवार हुआ। उसने बृजपाल सिंह को एक सिक्का देते हुए कहा कि उसके पास ऐसे 20 सिक्के हैं। वह उसका मोबाइल नंबर भी ले गया था। इधर परिचालक ने सिक्का चेक कराया तो यह सिल्वर का निकला। इसके बाद 17 दिसंबर को वह मोहम्मादाबाद के निकट फिर मिल गया। उसने इस बार एक धातु दी। जिसमें एक मोती था। चेक कराने पर वह सोने का निकला। परिचालक को उसने विश्वास में ले लिया। इसके बाद 10 लड़ी और दे दीं। कहा कि मैं इन लड़ियों को गिरवी रखता हूं। आप मुझे पांच लाख रुपये दे दो। 21 दिसंबर को उसने पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उसका न तो मोबाइल नंबर लग रहा है और न ही कोई पता चल रहा है। पीड़ित ने गजरौला थाने पहुंचा। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी।
थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।