ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने की एसपी के अर्दली क ी बेहरमी से पिटाई, टीआई ने किया इंकार
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एसपी के अर्दली ने काउंटिंग के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर पास होनें के बावजूद भी जमकर व बेहरमी से पिटाई का आरोप लगाया हैं,जबकि टीआई ने पिटाई से इंकार करते हुए घटनास्थल पर ना होनें का दावा किया है। पुलिस महकमें में हुई इस घटना से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की मंड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही हैं। रविवार देर रात एसपी नीरज जादौन का अर्दली व होमगार्ड अजय कुमार अपने भतीजें के एजेंट के रूप में पास लेकर आया था।
अर्दली अजय ने आरोप लगाया कि मंड़ी में वह एजेंट का पास लेकर काउंटिंग काउन्टर पर खड़ा हुआ था,तभी टीआई प्रवीण कुमार शर्मा ने आकर मुझे पीटना शुरू कर दिया। जिससे मेरे गुप्त अंग पर कॉफी चोट आई है वही पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने की भी बात की है।
उधर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा का कहना था कि अजय उन पर झूठा आरोप लगा रहा है। वे शनिवार शाम चार बजे से घटनास्थल पर नहीं थे और ना ही काउंटर पर जानें का उनका कोई मतलब था। वे ट्रैफिक व्यवस्था के कारण रोड़ पर ही रहते है। मतगणना काउंटर पर तो जानें का कोई औचित्य ही नहीं था।
3 Comments