ट्रांसपोर्टरों के लिए एचपीडीए से ऑफिस व प्लाट आंवटन की मांग,बैठक आयोजित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ ट्रक एंड गुड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक मीटिंग हापुर ट्रक यूनियन में आयोजित की गई जिसमें एचपीडीए में ट्रांसपोर्टर को ऑफिस और गोदाम के लिए प्लॉट दिलाने के लिए H.P.D.A अधिकारियों से एक मीटिंग का समय सुनिश्चित किया गया है । हापुड़ में ट्रक ड्राइवरों से डाला और मुंशी आना को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने का प्रयास करने के उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है एवं ट्रांसपोर्ट रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए गाजियाबाद आरटीओ अधिकारियों से मीटिंग का भी टाइम लिया जाएगा। इस मीटिंग में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित , हापुड़ ट्रक्स एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सोडी , सचिव सरदार समरजीत , मीडिया प्रभारी रोहित कालड़ा , संरक्षक मेहराज , सुशील कुमार , गुड्डू , मैंराज सिंह, इरशाद उपाध्यक्ष अमृतलाल बाटला , विकास अग्रवाल , सुशील चौधरी ,नितिन कालड़ा, सुनील कुमार , कोषाध्यक्ष गुप्ता , रमेश गाबा , नरेश कुमार उर्फ जंगा , सरदार चमकौर सिंह ,सरदार बिल्ला सिंह एवं ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सरदार मान सिंह उपस्थित रहे ।