हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास के पास बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला हरजसपुरा निवासी शिवम अपने एक दोस्त के साथ बाइक से सिंभावली के गांव गया था। देर रात वह बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था । ततारपर फ्लाईओवर के समीप रोड़ी से भरे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।