नारी उत्थान फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को वितरित किए पुराने कपड़े व अन्य सामान, चेहरों पर मुस्कान देख हो जाती है थकान दूर- सरिता गुप्ता

नारी उत्थान फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को वितरित किए पुराने कपड़े व अन्य सामान, चेहरों पर मुस्कान देख हो जाती है थकान दूर- सरिता गुप्ता
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नारी उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीबों व जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों को शुक्रवार को पुराने कपड़े व अन्य सामान वितरित किया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।
संस्था की अध्यक्ष सरिता गुप्ता व पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था गरीब महिलाओं व बच्चों का ध्यान रखती है। जिसके तहत उन्होंने पुराने कपड़े व सामान एकत्र कर जरुरतमंदों को वितरित किया । जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उनके द्वारा की गई मेहनत मुस्कान देखकर वसूल हो गई।
संस्था ने बापूधाम योजना, अपना घर कालोनी व अन्य स्थानों पर महिलाओं को पुराना कपड़ा, जूट चप्पल, बैग बाटे, बच्चों को बॉर्नविटा, पेंसिल, रंग आदि वितरित किए।