टोल प्लाजा पर टोलकर्मी को कुचलनें वालें पर हापुड़ पुलिस
ने रखा 10 हजार का ईनाम
हापुड़।
थाना पिलुखवा क्षेत्र स्थित टोल टैक्स पर एक कार सवार युवक ने टोल गेट तोड़ कार निकल गया। कुछ ही सेकंड बाद अचानक कार चालक वापस आया और टोलकर्मी पर कार चढ़ाकर काफी दूर तक घसीटते हुए फरार हो गया थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार को छिजारसी टोल पिलखुवा पर गाजियाबाद की ओर से हापुड़ की ओर आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार को चालक (UP16 DS 8085) टोल प्लाजा पर एक ट्रक के पीछे लगाकर निकालने का प्रयास करने लगा। जिसे टोल कर्मी महाराष्ट्र निवासी शेखर यादव ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार बिना टोल दिये निकल गई थी।
कार का पीछा करने के बाद शेखर सड़क पर खड़ा हो गया। कुछ सेकेंड बाद वही कार वापस आई और चालक ने शेखर पर कार चढ़ा दी और काफी दूर तक खसीटते हुए ले गया। घटना के बाद टोलकर्मियों ने घायल शेखर यादव को रामा हास्पिटल में भर्ती कराया।
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि घटना के फरार अपराधी सोनू उर्फ सतपाल पुत्र बृजपाल निवासी सौरखा सैक्टर-115 जनपद गौतमबुद्धनगर, पर 10,000/- रुपये की धनराशि का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त अपराधी के सम्बन्ध में कोई जानकारी होती है अथवा गिरफ्तार होता है तो तत्काल उसकी सूचना निम्न नम्बरों पर देने का कष्ट करें।