टोलकर्मियों की लापरवाही से नेशनल हाईवें-9 पर लगा जाम ,लोग हुए परेशान

टोलकर्मियों की लापरवाही से नेशनल हाईवें-9 पर लगा जाम ,लोग हुए परेशान

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित टोल टैक्स पर कर्मचारियों की लापरवाही से तीन चार किमी लम्बा जाम लगने से मरीजों से लेकर राहगीर परेशान रहे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया।

पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 स्थित छिजारसी टोल टैक्स पर रविवार शाम को वाहनों का जाम लग गया। जाम लगने के कारण वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जाम लगने की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते तीन किलोमीटर का जाम लग गया। मौके पर मौजूद वाहन चालकों ने बताया कि पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए कई वाहनों को टोल फ्री कर निकाल दिया था। जिससे जाम पर जल्दी काबू पाया जा सके। वहीं जाम होने के कारण छोटे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि रविवार को वाहनों का दवाब ज्यादा होने के कारण जाम लग गया था। जाम को खुलवा दिया गया है।

Exit mobile version