टे्रनरों की प्रशिक्षण स्थल पर थर्मल स्केनिंग की जाये:सीडीओ, किया प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण

हापुड़(जनार्दन सैनी/मनीष विक्की )।
सोमवार की दोपहर को मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ चुनावी
प्रशिक्षण स्थल(एसएसवी इंटर कालेज)का निरीक्षण  कर अधिकारियों व कालेज
प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रशिक्षण स्थल पर ट्रेनरों
को तीन दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
       उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 का प्रथम चरण का चुनाव आगामी
10 फरवरी को होगा। चुनाव में लगाये गये ट्रेनरों को प्रशिक्षण देने के
लिए दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज को प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है।
        सोमवार की दोपहर को मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने
अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण स्थल एसएसवी इंटर कालेज का निरीक्षण किया।
जिसके उपरांत अधिकारियों व प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
इसके अलावा ट्रेनरों को थर्मल स्केनिंग के बाद प्रशिक्षण स्थल पर प्रवेश
दिया जाये।
    सीडीओ ने बताया कि 60 मुख्य ट्र्रेनरों द्वारा करीब 1008 प्रथम व
द्वितीय मतदान अधिकारी को चुनावी प्रशिक्षण आगामी 20-21 व 22 जनवरी को
दिया जायेगा। प्रशिक्षण दो पालियों सुबह 10 से 1 बजे व दूसरी पाली में
दोपहर 2 से पांच बजे तक दिया जायेगा।
     इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार,पीडब्लूडी अधिशासी
अभियंता जोध कुमार,उप कृषि निदेशक विपिन द्विवेदी,जिला विकलांग कल्याण
अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज,कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश्वर,प्रवक्ता
बीडी शर्मा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version