fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

जिले में गेहूँ क्रय करने को खोले गये 31 केन् द्र:डीएम -गेहूँ का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंटल

हापुड़- जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि शासन द्वारा कृषकों की गेहूं उपज को क्रय करने हेतु जनपद में 31 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं,जबकि गत वर्ष 25 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित थे।
गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग के 6 क्रय केंद्र पीसीएफ के 22 गेहूं क्रय केंद्र एफ सी आई के दो केंद्र एवं मंडी समिति में एक गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किया गया है,सभी क्रय केंद्रों की ऑनलाइन जियो टैगिंग एवं फीडिंग करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर प्रति केंद्र 2500 बोरा की दर से 77500 बोरा उपलब्ध है,इसके अलावा 122 500 बोरा बफर गोदाम में उपलब्ध है। प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा एक विनोइंग फैन एक छलना एक नमी मापक यंत्र आदि उपलब्ध है। जनपद में 7 गेहूं क्रय के केंद्र पर नमी मापक यंत्र उपलब्ध नहीं है,मंडी समिति ने उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की है। प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर टेबलेट / लैपटॉप उपलब्ध तथा प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती है,कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों को गेहूं के एमएसपी 1975 रुपए कुंटल एवं गेहूं क्रय संबंधी एस एम एस भेजा जा चुका है। जनपद में अब तक 187 किसानों का पंजीयन कराया जा चुका है,पिछले बार गेहूं खरीद में कुल 3847 किसानों ने 11959. 562 मी0 टन गेहूं बेचा था। सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर भारतीय खाद्य निगम डिपो से मूवमेंट प्लान जारी किया जा चुका है,डिपो पर 32000 मी0 टन गेहूं भंडारण हेतु स्थान जनपद में उपलब्ध वर्तमान वर्ष में जनपद में वर्तमान वर्ष में 42416 हेक्टेयर में 46 कुंटल हेक्टेयर की दर से 1951 136 कुंटल गेहूं का उत्पादन संभावित है जनपद के गेहूं क्रय केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page