हापुड़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर परिषदीय और उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण कराया जा रहा है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने जिले के 31 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सात शिक्षक गैरहाजिर मिले। सभी का एक दिन का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को चारों ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को जिला समन्वयकों की टीम से भी स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया गया था।
इस दौरान टीम ने कुल 31 स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 7 अध्यापक और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित मिलने वाले अध्यापकों और शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया है।