fbpx
HapurNewsUttar Pradesh

जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में पैशनर्स को मिलें निशुल्क चिकित्सा

हापुड । आल इंडिया पैशनर्स फैडरेशन के आवाह्न पर वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान हापुड़ के संरक्षक राजेन्द्र गुर्जर एवं सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष द्वारा विजय पाल आर्य विशेष सलाहकार ,कटार सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष एवं अनिल कुमार गुप्ता महामंत्री के साथ प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री,को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टोरेट में प्रह्लाद सिंह, उप जिलाधिकारी हापुड को दिया गया। जिसमें जिले के सभी मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में पैशनर्स की निशुल्क चिकित्सा, पैशनर्स की आयु सीमा वर्ष 65पर 15% ,वर्ष 71 पर 25% , 76 पर 15% , वर्ष 81 पर 25% 35% ,वर्ष 81 पर 45% 86 वर्ष पर 60% , वर्ष 91 पर 75% और , वर्ष 96 पर 100% अतिरिक्त पैशन अनुदान प्रदान करने, रूपांतरित पैशन 15वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने,प्रति माह रूपया तीन हजार चिकित्सा भत्ता, एक माह की पैशन के बराबर हर साल “तीर्थ यात्रा भत्ता”,पारिवारिक पैशनधारक को मूल पैशन का 50% भुगतान निर्धारण, पेंशनभोगियों की आय को आय कर मुक्त करने के साथ राष्ट्रीय पैशन नीति घोषित करने की मांग की गई, साथ ही प्रधान मंत्री एव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से निवेदन किया कि जिन्दगी के अन्तिम सोपान में जीवन यापन कर रहे पैशनर्स के ज्ञापन पर यथाशीघ्र निर्णय लेकर “सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प को साकार करने की कृपा करने पर वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान हापुड सदैव आभारी रहेगा।
ज्ञापन के समय कुशलपाल सिंह, महेन्द्र कुमार ,ओमप्रकाश,किरेन्द्र पाल शर्मा, जगवीर सिंह,महीपाल शर्मा, ईश्वर कुमारी सिसोदिया राष्ट्रीय सचिव , सुनीता शर्मा प्रदेश सचिव,अनुराधा त्यागी ,विमल शर्मा, सारिका सिरोही सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, मधु गुप्ता जिला ज़िला महासचिव की उपस्थिति एवं समर्थन का राजेन्द्र गुर्जर संरक्षक, सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष एव कटार सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष संयुक्त रूप से ने आभार वयक्त किया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page