जिले के गांवों में जल शक्ति मिशन के तहत कराया जायेगा ओवरहेड टैंक का निर्माण

हापुड़। जिले के सात गांवों में जल शक्ति मिशन के तहत 30 करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जायेगा। इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी व बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। हालांकि अधिकारी अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं।

जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय रावत ने बताया कि जिले के गांव दयानगर, सबली, दरियापुर, बड़ौदा सिंहानी, मुबारिकपुर बदरखा, आलमपुर भगवंत, मोहम्मदपुर शकरपुर में भी ओवरहैड वाटर टैंक का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शासन से 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है। ओवरहैड वाटर टैंक निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को पानी के लिए बिजली पर भी निर्भर नहीं होना पड़ेगा। सभी वाटर टैंक पंप सोलर ऊर्जा से संचालित होंगे।

Exit mobile version